नई Hyundai Santro में क्‍या है खास…जानें



नई दिल्ली.
अगर आप छोटी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Hyundai के शोरूम्स में जल्द ही आपको एक नई कार मिलने वाली है। जी हां, यहां जिक्र ह्यूंदै सैंट्रो का है जिसे कंपनी एक बार फिर से नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। इसे कंपनी सैंट्रो नाम से लॉन्च करेगी, ऐसा खबरों में है लेकिन कंपनी ने आॅफिशली अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी है।

आॅल न्यू Hyundai Santro एंट्री लेवल हैचबैक है और इसकी लॉन्चिंग की टाइमलाइन का खुलासा हुआ है। इस कार को अगले चार महीनों के भीतर लॉन्च किया जाएगा। इस लिहाज से देखें तो नई सैंट्रो अक्टूबर 2018 तक भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। Hyundai India इस कार को फेस्टिव सीज़न में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस गाड़ी से Eon को आगे रिप्लेस कर सकती है।

50 हज़ार रुपये से भी कम कीमत वाले स्कूटर्स
Santro ह्यूंदै की भारत में पहली कार थी और यह आज तक कंपनी की यहां सबसे ज्यादा पॉप्युलर कारों में बनी हुई है। 1998 में इसे पहली बार लॉन्च किया गया और बाद में इसमें दो बार बदलाव किए गए। अब एक लंबे वक्त के बाद इसका थर्ड जेनरेशन मॉडल लाया जा रहा है।

2018 ह्यूंदै सैंट्रो की कीमत तीन लाख रुपये के आसपास रखे जाने की उम्मीद है। अभी तब मिली जानकारी के अनुसार, सैंट्रो के नए मॉडल में 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके साथ ही यह एलपीजी और सीएनजी आॅप्शंस के साथ भी आ सकती है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी आॅप्शंस आॅफर किए जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह ह्यूंदै की भारतीय बाजार में एएमटी वाली पहली कार होगी।

ह्यूंदै सैंट्रो का यह नया मॉडल कंपनी के लिए साल का सबसे बड़ा लॉन्च होगां इसका मुकाबला Maruti WagonR, Celerio, मारुति सुजुकी आॅल्टो और Tata Tiago आदि कारों से होगा। इसकी कीमत तीन लाख रुपये के आसपास से शुरू होकर 6 लाख रुपये तक जा सकती है। साभार नवभारत टाइम्‍स

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *