नए काम से पहले डरे नहीं, क्‍योंकि डर के आगे जीत है…



thedmnews.com

एक समय की बात है किसी गॉवो में एक गुफा थी जिसे लोग मौत गुफा के नाम से जानते थे |कोई भी उसके आस पास भी नहीं जाना चाहता था | और ऐसा इसलिए था क्यों की उस गुफा में आज तक जो भी गया था कभी वापस लौट कर नहीं आया | लोग उस गुफा के बारे में सोचकर डर जाते |

अब उस गुफा में लगभग ३००  लोग जा चुके थे और कोई भी लौटकर नहीं आया |उसी गाओं में एक युवक आया | और उसे इन सब बातो पर यकीन नहीं हुआ की आज  के ज़माने में ऐसा कही होता है | उसने तय किया वह उस गुफा में जाएगा | पर जैसे ही गाओं के लोगो को ये पता चला की वह युवक उस गुफा में जा रहा है |  तो सब उसके घर के पास इक्कठे हो गए और उसे समझने लगे की तुम आखिर क्यों जाना चाहते हो | अगर गए भी तो लौट कर वापस नहीं  आ पाओगे |

पर उसने उन सब लोगो की बात नहीं सुनी और अगले दिन सुवह ही वह उस गुफा की तरफ गया | और गुफा में अंदर जाते ही कुछ आगे जाने पर बहुत अँधेरा था | धीरे धीरे वह गुफा में काफी अंदर  आ गया | तभी उसके लगा कोई उसका पिच कर रहा है और किसी ने पीछे से उसे धक्का दिया | युवक  ने पीछे पाटकर देखा  तो वहां ४ आदमी खड़े थे | वो उसे बंद कर एक जगह ले गए | उसने देखा वो जगह बहुत ही अच्छी थी और सभी सुख सुविधायो से सुसज्जित थी |

उन ४ आदमियों ने उसे बतया हम सभी भी इस गुफा में आये थे | पर यहं इतनी सुभिधा देखकर यही रुक गए |
तुम्हे डरने के लिए हमने तुम्हे धक्का दिया . और वह युवक भी उसी जगह रुक गया | बाकि गाओं वालो काहां वहम और पक्का हो गया की कोई भी लौटकर नहीं आता उस गुफा से |

सारांश 

इस कहानी को अगर हम अपनी ज़िंदगी में देखंगे की जयदतर कोई भी नया काम शुरू करने पर लोग हम्हे तरह तरह से डराते हैं | की इस काम को करोगे तो ऐसा होगा वैसा होगा हम पहले भी इसे कर चुके है . जैसे अगर हमे नया बिज़नेस स्टार्ट करना है, हम अपने idea  को किसी के साथ discuss करते हैं , तो पहले तो वही सुनने को मिलेगा ऐसे कोई बिज़नेस नहीं होता.  तो या हो हम बाकि गाओं वालो की तरह डर कर रह जाते हैं |  और ज़िंदगी जैसे चल रही थी वैसे ही चलती रहती है | या उस युवक की तरह डर से जीत जाते हैं और उस काम को कर लेते हैं फैसला हमेशा हमको ही लेना होता हैं |

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *