भोपाल.
किसानों को साधने के लिए भाजपा उनके सुझावों को अपने घोषणापत्र में शामिल करेेगी। इसके तहत प्रदेश की 2200 ग्राम पंचायतों में किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 11 जुलाई से शुरू होने वाली चौपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोनकच्छ की फतनपुर पंचायत में हाेने वाले कार्यक्रम से किसानों से मिलेंगे। सोमवार को यहां मीडिया से चर्चा में किसान मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश की 200 विधानसभाओं में प्रत्येक विधानसभा की 11 ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित होगी। इस दौरान उन्हें उनके हित में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों को बताया जाएगा। रावत ने बताया कि चौपाल में युवा किसानों को कांग्रेस के शासन मेें किसानों की हालत बताई जाएगी। साभार दैनिक भास्कर
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।