– एक तरफा निलंबन समाप्त करें,सुनवाई का अवसर दें
– मप्र मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को लिखी चिट्ठी
भोपाल.
नगर निगम भोपाल में वार्ड 83 से पार्षद श्रीमती मनफूल मीणा के पति और भाजपा कार्यकर्ता श्याम मीणा का एक तरफा निलंबन समाप्त किया जाए। साथ ही उन्हें भी अपनी पूरी बात रखने का अवसर दिया जाए।
यह बात आज मप्र मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष लालाराम मीणा ने कही। उन्होंने ऐसी ही एक चिट्ठी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि विधायक रामेश्वर शर्मा से हुए विवाद में श्याम सिंह के खिलाफ एक तरफा निलंबन की कार्रवाई पार्टी द्वारा की गई है। उनकी इस बात का समर्थन मीणा समाज शक्ति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एडवाेकेट हिम्मत सिंह मीणा ने भी किया। उन्होंने कहा कि समाज में आक्रोश इस बात को लेकर है कि पार्टी बिना सुनवाई के कैसे एक तरफा निलंबन की कार्रवाई कर दी। जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक ने एक महिला पार्षद को एक तरफ धकियाकर आगे बढ़ने का प्रयास किया। गौरतलब है कि श्याम सिंह मीना समाज में भी सक्रिय रहकर काम करते हैं और पार्टी के लिए भी दिन-रात लगे रहते हैं। इतना ही नहीं श्याम सिंह कभी रामेश्वर शर्मा के ही समर्थक रहे हैं और जब मतलब निकल गया तो विधायक ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता मप्र मीणा समाज सेवा संगठन दीनू मीना ने दी।
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।