-चार श्रावण मास में तो दो भादो मास की रहेगी, तैयारी शुरू हुई
एलएन यादव
उज्जैन.
श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण-भादो मास में निकलने वाली सवारियों को लेकर पत्र जारी हो चुके है। इस बार चार श्रावण मास और दो भादो मास की कुछ छह सवारियां मंदिर प्रांगण से निकलेगी। मंदिर समिति ने प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है। वहीं श्रावण महोत्सव के लिए भी कलाकारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण-भादो मास में भगवान महाकाल प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते है। श्रावण के प्रत्येक सोमवार को देश भर के श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने व सवारियों को देखने के लिए यहां पहुंचते है। इस बार श्रावण मास में चार और भादो मास में दो सवारी निकलेगी। मंदिर प्रशासन ने सवारियों को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी है। विभागों में पत्र भी जारी हुए है। श्रावण मास की शुरूआत 28 जुलाई से हो रही है।
श्रावण-भादो मास में छह सवारी निकलेगी
भगवान श्री महाकाल की प्रथम सवारी सोमवार 30 जुलाई, द्वितीय सवारी 6 अगस्त, तृतीय सवारी 13 अगस्त, चतुर्थ सवारी 20 अगस्त, पंचम सवारी 27 अगस्त, प्रमुख शाही सवारी 3 सितंबर को निकलेगी। भगवान महाकाल की सवारियां मंदिर के सभामंडप में पूजन-अर्चन पश्चात सायं 4 बजे से नगर भ्रमण जाएगी। रामघाट पर भगवान महाकाल का शिप्रा के जल से अभिषेक एवं पूजन करने के बाद सवारी निर्धारित मार्गो से होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी। श्रावण महोत्सव के कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को महाकाल प्रवचन हॉल में होगें।
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।