राम मंदिर निर्माण की घड़ी आई नजदीक !



हैदराबाद.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर को बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये कदम उठा लिये जाएंगे। अमित शाह ने यह बात हैदराबाद में पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक के दौरान कही है।

दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पेराला शेखरजी ने बताया कि यह बैठक बीजेपी के तेलंगाना राज्य के कार्यालय में हुई थी।उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया है कि घटनाक्रमों को देखते हुये ऐसा विश्वास है कि राम मंदिर का निर्माण आम चुनाव से पहले शुरू हो जाएगा। एक दिन के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने यह भी कहा कि जल्द चुनाव कराने की कोई संभावना नहीं है।शाह ने पार्टी नेताओं से राज्य में सरकार बनाने के लिए रणनीति तैयार करने को भी कहा।

गौरतलब है कि करीब 26 साल पहले यानी 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढहा दी गई थी, लेकिन मंदिर ढहाने के कई साल पहले से ये विवाद जारी है। कहा जाता है कि साल 1528 में अयोध्या में एक ऐसे स्थल पर मस्जिद का निर्माण किया गया, जिसे हिंदू भगवान राम का जन्मस्थान मानते हैं। समझा जाता है कि मुग़ल सम्राट बाबर ने ये मस्जिद बनवाई थी, जिस कारण इसे बाबरी मस्जिद के नाम दिया गया। 1853 में हिंदुओं ने आरोप लगाया कि भगवान राम के मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण हुआ। फिलहाल इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, वही शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस पर सुनवाई के दौरान शिया वक्फ बोर्ड ने मुस्लिमों को मिली जमीन मंदिर के लिए दान देने की बात कही है।

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *