Latest news

किस मुँह से यात्रा निकाल रहे शिवराज – कमलनाथ



शिवराज की यह यात्रा जनआशीर्वाद यात्रा नहीं ‘‘जनछलावा यात्रा“
कहने को यह यात्रा भाजपा की, लेकिन पूरी सरकार इस
यात्रा की तैयारी में जुटी, यह भाजपा की नहीं सरकारी यात्रा
– कमलनाथ
भोपाल.

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रारंभ शिवराज सिंह चैहान की यात्रा को जन आशीर्वाद यात्रा की जगह ‘‘जन छलावा यात्रा“ बताते हुए कहा कि एक बार फिर इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता को झूठी घोषणाओं के बल पर छलने के लिये शिवराज सिंह निकल पढ़े है। अब समय था कि वे अपनी पार्टी की 15 वर्ष की सरकार का हिसाब व लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखें लेकिन वे तो आज भी 15 वर्ष बाद कह रहे हंै कि हम जनता से सुझाव माँगेंगे, उसे घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। 15 वर्ष का कार्यकाल किसी भी प्रदेश को देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने के लिये काफ़ी होता है लेकिन आज 15 वर्ष बाद भी प्रदेश की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। इतने वर्षों बाद भी आज प्रदेश की जनता को झूठ बोलकर गुमराह किया जा रहा है। प्रदेश में विकास सिर्फ़ प्रचार-प्रसार में है, ज़मीनी धरातल पर नहीं।

नाथ ने कहा कि आज प्रदेश में प्रतिदिन मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएँ घटित हो रही है। प्रदेश इन घटनाओं के कारण, देश में प्रतिदिन शर्मिंदा हो रहा है। आँकड़ो के हिसाब से प्रदेश में प्रतिदिन 13 के क़रीब दुष्कर्म की घटनाएँ घटित हो रही है। सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।

कमलनाथ ने कहा कि किस मुँह से शिवराज जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे है? जिस प्रदेश में प्रतिदिन किसान थोड़े से क़र्ज़ के कारण आत्महत्या कर रहा हो, किसानों की मौत का मज़ाक़ उड़ाया जाता हो। खेती घाटे का धंधा बन चुकी हो। किसानो को हक़ माँगने पर सीने पर गोलियाँ मिलती हो, दोषियों को क्लीनचिट दे दी गयी हो। किसानो को खेती छोड़ने की सलाह दी जाती हो। वहाँ के मुखिया को क्या जन आशीर्वाद यात्रा निकालने का हक़ है? जिस प्रदेश में युवा बेरोज़गारी को लेकर बड़ी संख्या में मौत को गले लगा रहा हो। रोज़गार देने के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया गया हो। प्रतिदिन ओसत दो युवा मौत को गले लगा रहे हो। वहाँ के मुखिया को जन आशीर्वाद यात्रा का हक़ है? जिस प्रदेश में 45þ के क़रीब आबादी कुपोषण की चपेट में हांे। प्रतिदिन 92 के क़रीब बच्चे कुपोषण के कारण मौत के आग़ोश में जा रहे हो। वहाँ के मुखिया किस मुँह से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे है? जिस प्रदेश में माँ नर्मदा नदी सहित प्रदेश की नदियों को अवैध उत्खनन से रोज़ छलनी किया जा रहा हो। जहाँ अवैध उत्खनन एक व्यवसाय बन चुका हो, जहाँ अवैध उत्खनन को सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त हो, वहाँ के मुखिया की किस मुँह से यह जनआशीर्वाद यात्रा?

प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रदेश को वहाँ के मुखिया ने घोटालों-भ्रष्टाचार-ख़ुद की ब्रांडिंग-प्रचार- प्रसार-अभियान-सम्मेलनों-यात्राओं के नाम पर करोड़ों लुटा कर क़र्ज़ के दलदल में धकेल दिया हो। जिस प्रदेश पर 1 लाख 80 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ हो, तनख़्वाह बाटने के लिये पैसे नहीं हांे, वहाँ के मुखिया की करोड़ों के हाईटेक रथ में निकाली जा रही यह यात्रा क्या उचित है? जिस प्रदेश में आस्था के महाकुंभ सिंहस्थ के नाम पर भी करोड़ों के घोटाले किये गये हो, वहाँ से ही प्रारंभ यह जन आशीर्वाद यात्रा क्या उचित है?

कमलनाथ ने कहा कि जिस प्रदेश में व्यापम के नाम पर 50 लोगों की जान चली जाती है। दोषी बाहर और छात्र व उनके परिजन जेल में। क्या वहाँ के मुखिया को यह यात्रा निकालने का हक़ है? जिस प्रदेश में 15 वर्ष की सरकार के बाद भी ख़ुद मुखिया का इलाक़ा पिछड़े जिलो में शामिल हो। शिक्षा-स्वास्थ्य -रोज़गार-निवेश को लेकर प्रदेश की आज भी दयनीय स्थिति हो। जहाँ हर योजना, हर कार्य में घोटाले व भ्रष्टाचार के मामले सामने आते हो। जहाँ ख़ुद मुखिया की हज़ारों घोषणाएँ आज भी पूरी नहीं हुई हो। जहाँ कर्मचारी से लेकर आम नागरिक, हर वर्ग परेशान हो। सड़कों पर अपने हक़ को लेकर संघर्ष कर रहा हो। वहाँ के मुखिया किस मुँह से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे है?

नाथ ने कहा कि भाजपा ने स्पष्ट किया था कि यह यात्रा सरकारी नहीं भाजपा की यात्रा है और इसका सारा ख़र्च भाजपा उठायेगी। लेकिन इस यात्रा को लेकर सारे ख़र्च सरकारी ख़ज़ाने से किये जा रहे है। इस यात्रा को लेकर सरकारी ख़ज़ाने को जमकर लुटाया जा रहा है। पूरी सरकार व मशीनरी इस यात्रा की तैयारियों में झोंक दी गयी। सारे सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी इस यात्रा को लेकर लगायी गयी। सारे सरकारी संसाधन इस यात्रा को लेकर झोंक दिये गये। हज़ारों बसो का अधिग्रहण इस यात्रा की शुरुआत के लिये किया गया। सिर्फ़ कहने को यह यात्रा भाजपा की लेकिन है यह सरकारी। जनता के पैसे का जमकर दुरुपयोग इस यात्रा के नाम पर किया जा रहा है। कांग्रेस इसकी शिकायत चुनाव आयोग को भी करेगी।

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *