20 साल बाद फिर विश्व कप का ताज फ्रांस के सर, 4-2 से क्रोएशिया को रौंदा
नई दिल्ली.
दुनिया भर में फीफा विश्व कप के फाइनल को लेकर जितना रोमांच था उसे बढ़ाने में खिलाडि़यों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। फ्रांस और क्रोएशिया के बीच हुए फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हरा दिया । इस दौरान एक जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली ।
मैच की शुरुआत में क्रोेएशिया का प्रदर्शन आक्रामक था और ऐसा लग रहा था कि फ्रांस के खिलाडि़यों ने घुटने टेक दिए हैं । लेकिन 18वें मिनट में क्रोएशिया एक गलती कर बैठा और आत्मघाती गोल से फ्रांस को 1-0 से बढ़त मिल गई । इस दौरान क्रोएशिया के मारियो मैडरुकिच ने हैडर लिया अौर यह आत्मघाती गोल हो गया ।
इसके बाद ऐसा लगा जैसे क्रोएशिया ने फ्रांस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। क्रोएशिया के खिलाडि़यों ने आक्रामक अंदाज में खेल शुरू किया और 28वें मिनट में इवान पेरिसिच ने गोल दाग कर क्रोएशिया काे बाराबरी पर ला खड़ा किया ।
फ्रांस इस गोल से बौखला गया और फिर 39वें मिनट में एंटोनी ग्रीजमैन ने एक आसान गोल करते हुए फ्रांस को एक गोल की बढ़त दिला दी। इस गोल के बाद क्रोएशिया के खिलाड़ी संघर्ष करते रहे लेकिन इसी बीच फ्रांस एक बार फिर आक्रामक हुआ और 59वें मिनट में पॉल पोग्बा ने एक और शानदार गोल कर फ्रांस को 3-1 से बढ़त दिला दी ।
इसके बाद तो ऐसा ला कि फ्रांस को इस विश्व कप के फाइनल में रोक पाना मुश्किल है और 65वें मिनट में लुकाज हेर्नांडेज ने फिर एक गोल करते हुए फ्रांस को 4-1 से आगे ला खड़ा किया। हालांकि इसके बाद भी क्रोएशिया की टीम ने हार नहीं मानी और 69वें मिनट में मैंडजुकिच ने फ्रांस पर एक गोल दाग दिया।
इसके बाद क्रोएशिया ने काफी संघर्ष किया लेकिन वह फ्रांस की बराबरी करने में कामयाब नहीं हुई। और आखिर 20 साल बाद विश्व कप 2018 ताज फ्रांस के सिर रहा।
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।