Amazon Prime Day Sale का अंतिम दिन, जबरदस्त ऑफर



नई दिल्ली.

अमेजन की प्राइम डे सेल (amazon prime day sale) सोमवार यानी 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. 36 घंटे तक चलने वाली इस सेल में अमेजन की तरफ से कई धांसू ऑफर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. सेल 17 जुलाई की रात 12 बजे तक जारी रहेगी. अमेजन ने यह सेल केवल अपने प्राइम मेंबर के लिए शुरू की है. अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर नहीं है और सेल में मिलने वाले ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम मे 30 दिन वाले पैक को ले सकते हैं. अमेजन की तरफ से प्राइम डे सेल का आयोजन 2017 में मिली सफलता के बाद किया जा रहा है.

कपड़ों और एसेसिरीज पर ऑफर
अमेजन प्राइम डे सेल में कपड़ों पर 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा फुट वियर, घड़ी, ज्वेलरी, हैंडबैग और सनग्लास पर भी अच्छा ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा किड्स फैशन पर भी 40 से 70 फीसदी तक का ऑफर मिल रहा है. सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, फर्नीचर समेत और भी कई चीजों पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं.

इन स्मार्टफोन पर मिल रही छूट
सेल में सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, मोटो जी5 प्लस, हुवाई पी20 प्रो, हुवाई पी20 लाइट, वीवो वी9, वीवो वी7+ पर भी शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं. अमेजन की तरफ से एप यूजर्स के लिए एक क्विज का भी आयोजन किया गया है. इस क्विज में एप यूजर्स को वनप्लस 6 (One Plus 6) जीतने का मौका दिया जाएगा. इसमें यूजर से 5 सवाल पूछे जाएंगे. सही जवाब देने वाले को लकी ड्रॉ के लिए रजिस्टर किया जाएगा. आप भी लकी ड्रॉ के माध्यम से वनप्लस 6 जीत सकते हैं. अगर आप जीते तो वनप्लस 6 आपको एकदम फ्री मिलेगा.

ऑनर के कई फोन पर डिस्काउंट
अमेजन प्राइम डे सेल में ऑनर 7C का 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 की बजाय 9,499 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा ऑनर 7X के 32GB वेरिएंट 13,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी फोन का 64GB वाला वेरिएंट 16,999 रुपये की बजाय 13,999 रुपये में खरीदने का मौका है. ऑनर व्यू10 पर 6 हजार रुपये की छूट मिल रही है. 35,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साभार ज़ी न्‍यूज हिन्‍दी

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *