यहां है विश्व का सबसे बड़ा ” शिवलिंग ”



रायपुर.
छत्‍तीसगढ़ में एक ऐसा शिवलिंग है जिसे विश्‍व का सबसे बड़ा शिवलिंग कहा जाता है। भूतेश्वर महादेव के नाम से ख्‍यात यह शिवलिंग राजधानी रायपुर से 90 किमी दूर और गरियाबंद जिला मुख्यालय से 3 किमी दूर ग्राम मरौदा में पहाड़ियों के बीच स्थित है। यह जमीन से लगभग 85 फीट उंचा एवं 105 फीट गोलाकार है।

यह है मान्‍यता

इस शिवलिंग को लेकर एक जनश्रुति प्रचलित है। आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व जमींदारी प्रथा के समय पारागांव निवासी शोभासिंह जमींदार शाम को जब अपने खेत मे घूमने जाते थे, तो उन्हें खेत के पास एक विशेष आकृति नुमा टीले से सांड के हुंकारने (चिल्लाने) एवं शेर के दहाड़ने की आवाज आती थी।

गांव वालों के साथ खोजने पर वहां कोई शेर या सांड नजर नहीं आया। इसके चलते इस टीले के प्रति लोगों की श्रद्धा बढ़ गई। बताया जाता है कि आज इस शिवलिंग में प्रकृति प्रदत जललहरी भी दिखाई देती है, जो धीरे धीरे जमीन के उपर आती जा रही है।

मानते हैं अर्धनारीश्‍वर का स्‍वरूप

यह भी किंवदंती हैं कि इनकी पूजा छुरा नरेश बिंद्रनवागढ़ के पूर्वजों द्वारा की जाती रही हैं। बताया जाता है कि शिवलिंग पर एक हल्की सी दरार भी है, जिसके कारण लोग इसे अर्धनारीश्वर का स्वरूप भी मानते हैं। साभार नई दुनिया

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *