thedmnews.com मुंबई. कपिल शर्मा विवाद के बाद से इस खबर पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि कपिल शर्मा का शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा फिर से चैनल पर वापसी करेगा या नहीं। हालांकि इस बारे में चैनल के स्पोक्सपर्सन द्वारा यही कहा जा रहा है कि शो अॉफ एयर नहीं जा रहा है। thedmnews.com
लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इतने दिन बीतने के बावजूद अब भी कपिल की तरफ से कास्ट और क्रू को कोई भी जानकरी नहीं दी जा रही है कि शूटिंग कब होगी। खबर है कि सोनी टीवी अब भी कुछ और दिन इंतजार करना चाहता है, इसके बाद ही वह फाइनल कॉल लेंगे। वहीं दूसरी तरफ नेहा पेंडसे जो इस शो का हिस्सा बनी थीं अब उन्होंने सब टीवी के शो पार्टनर्स का हिस्सा बन गई हैं। उन्होंने भी इस बारे में कहा है कि यह सच है कि वह दूसरे शो का हिस्सा तो बन रही हैं। इसका यह मतलब नहीं कि वह कपिल के शो का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन सच यह भी है कि उन्हें अब तक कपिल की टीम से शूट फिर से रीज्यूम करने की कोई भी जानकारी मिली नहीं है। और उन्होंने यह भी बता दिया है कि उन्होंने अब तक कोई भी नए एपिसोड शूट नहीं किये हैं।
दोस्तों के साथ शेयर करें।