नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का नौवां दिन भारत के लिए बहुत ही अच्छा रहा. शूटिंग में तेजस्विनी सावंत और सिर्फ 15 साल के अनीष भानवाला ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक बटोरे. कुश्ती में 65 किग्रा भार वर्ग में बजरंग पूनिया ने भारत को शुक्रवार के तीसरे स्वर्ण से नवाजा. वहीं शूटिंग में अंजुम मौदगिल और महिला कुश्ती में पूजा ढांडा और टेबल टेनिस में महिला डबल्स की टीम ने भी रजत पदक दिलाया तो पांच मुक्केबाजों ने अपने-अपने वर्ग के फाइनल में पहुंचकर शनिवार १४ अप्रैल को स्वर्णिम जंग तय कर दी है.
#KheloIndia prodigy sizzles at #GC2018
Shooting a #CWG GAMES RECORD at 15 yrs of age in your very 1st CWG appearance takes incredible talent.
Congratulations Anish Bhanwal, India's youngest CWG 🥇medallist in men's 25 m Rapid Fire pistol. Proud & speechless! pic.twitter.com/m7RAZrRU5U
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) April 13, 2018