thedmnews.com भोपाल. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने अध्यक्ष पद से हटने की इच्छा जताई है। इससे प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष के बदलने की अटकलों पर विराम लग गया है। खरगोन में श्रमिक सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कल रात को श्री नंदकुमार चौहान, नंदू भैया ने मुझे फोन करके कहा, मैं अपने संसदीय क्षेत्र में पूरा समय देना चाहता हूं। इसलिए प्रदेश के अध्यक्ष के दायित्व से मुक्त होना चाहता हूं। पद के कारण पूरा समय प्रदेश में निकल जाता है। ऐसे में मुझे मुक्त किया जाए। मैंने उन्हें कहा है कि आप प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व संभालें, बाकी इस बारे में विचार करूंगा।”
-विधानसभा चुनावों में छह महीने बाकी हैं, ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की चर्चा जोरशोर से शुरू हो गई है। असल में, प्रदेश में
कठुआ रेप केस पर नंदकुमार चौहान के विवादास्पद बयान और इसके पहले विधानसभा उपचुनावों में मिली हार के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष बदलने के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच पिछले दिनों हुई संघ और भाजपा की समन्वय बैठक के बाद इस पर चर्चा जोरों से शुरू हो गई थी। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह पिछले हफ्ते
नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलकर आए थे। उस समय भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के कयास लगाए जा रहे थे।
कोर कमेटी की बैठक में लगेगी मुहर
-भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि इसी में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की नाम की घोषणा कर दी जाएगी। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी भोपाल पहुंच चुके हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश की राजनीति में पिछले कई दिनों से प्रदेश भाजपा के नेतृत्व बदलने की चर्चा चल रही है। इन चर्चाओं के बीच कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि नंदू भैया को पार्टी संगठन में नई जिम्मेदारी देकर कद बढ़ाया जा सकता है।
-नंदकुमार चौहान अध्यक्ष पद से हटने की स्थिति में प्रदेश महामंत्री व पूर्व उपाध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र बीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल और आखिर में नरोत्तम मिश्र के नामों पर चर्चा हो रही है। इन चार नामों में से ही किसी एक को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी जा सकती है। साभार दैनिक भास्कर
दोस्तों के साथ शेयर करें।