बॉबी बोले- ‘उस फरिश्ते ने दिलवाया काम’



thedmnews.com पिछले साल बॉबी दओल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि 90 के दशक में वो स्टार बन गए थे लेकिन अचानक उनका सारा स्टारडम छिन गया। इसके बाद तो उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। इसके एक साल बाद उन्हें तीन फिल्मों का ऑफर मिला। साथ ही कई और प्रोजेक्ट्स भी मिले ।

इतना ही नहीं बॉबी ने खुद को पहले से ज्यादा फिट भी कर लिया । कुछ लोगों ने उनसे यह भी कहा कि वो पहले से ज्यादा अच्छे दिखने लगे हैं । नए लुक के साथ बॉबी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं । खुद सलमान खान ने भी बॉबी की इन तस्वीरों को शेयर किया था ।

अब बॉबी के पास ‘रेस 3’, ‘यमला पागल दीवाना 3’ और ‘हाउसफुल 4’ हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा, ‘लोग हमेशा से मेरे साथ काम करना चाहते थे लेकिन उन्हें लगता था कि शायद मैं इंट्रेस्टेड नहीं हूं । मैं इंडस्ट्री में कई साल से हूं । मेरी कुछ फिल्में हिट हुईं तो कुछ फ्लॉप भी हुईं ।’

‘इसका मतलब यह नहीं की मेरे खाते में हिट फिल्में नहीं हैं । बस सफलता धीरे-धीरे मिली । लोगों को लगता था कि मुझे अब एक्टिंग में इंट्रेस्ट नहीं रहा । लेकिन अब उन लोगों को पता चल चुका है कि मैं वापस आ गया हूं । मैं बहुत पॉजिटिव हूं और इससे मुझे मदद मिली ।’

बॉबी अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताते हुए कहते हैं, ‘जो होता है अच्छे के लिए होता है । पहले मैं अपनी फिटनेस को लेकर काफी कैजुअल था। जब चीजें आपके साथ ठीक ना हों तो आप खुद पर ध्यान देना बंद कर देते हैं । मेरी बीवी मुझसे कहती थी कि तुम्हें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए ।’

‘तुम्हारे पास कभी भी काम आ सकता है और इसके लिए तैयार रहो। ऐसा नहीं था कि मेरे फैंस मुझे नहीं देखना चाहते थे । मैंने ही अपने ऊपर ध्यान देना बंद कर दिया था । जब मैंने खुद पर ध्यान देना शुरू किया तो ‘रेस 3′ के लिए सलमान खान का फोन आ गया ।’ इतना ही नहीं बॉबी ने सलमान की तारीफ में भी बहुत कुछ कहा ।

बॉबी कहते हैं, ‘सलमान एक फरिश्ते की तरह हैं । उन्होंने मुझे बहुत मोटिवेट किया । उन्होंने मुझपर विश्वास किया और मुझे समाझाया कि अपने फिजीक पर ध्यान देना चाहिए । उन्होंने मेरे लिए अपने पर्सनल ट्रेनर राकेश उडियार को अपॉइंट किया । इसके बाद मैंने अपने फिजीक को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत की ।’

‘अब मैं रोज डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता हूं । डाइट फॉलो करता हूं। शराब नहीं पीता । लेकिन कभी-कभी चॉकलेट खा लेता हूं । सिर्फ यही मेरी कमजोरी है । अब मैं और काम करना चाहता हूं । फिट रहूंगा ताकि लोग मेरे पास काम लेकर आएं । मैं वही फिल्में करूंगा जिसका रोल मुझ पर सूट करे ।’

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *