भाजपा के नए कप्तान राकेश सिंह के बारे में पूरी जानकारी…



thedmnews.com भोपाल. प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव के मद्देनजर ही बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राकेश सिंह को चुना है. जबलपुर से बीजेपी के सांसद राकेश सिंह अब मध्य प्रदेश के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं. राकेश सिंह लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के चीफ व्हिफ भी हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में राकेश सिंह नंद कुमार सिंह चौहान की जगह लेंगें. राकेश सिंह जबलपुर से तीन बार सांसद रहे हैं. राकेश सिंह 2004 से जबलपुर संसदीय सीट से सांसद हैं. 2014 में वो तीसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं.

संगठन का अनुभव
राकेश सिंह को मजबूत संगठनात्मक कौशल रखने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है. वह महाराष्ट्र बीजेपी के भी प्रभारी हैं. वह विभिन्न संसदीय समिती के सदस्य भी हैं. गौरतलब है कि अब इनके ऊपर चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने और राज्य में बीजेपी के लिए एंटी इनकंबेंसी जेसे माहौल को खत्म करने की जिम्मेवारी भी होगी.

बायोडाटा
नाम: श्री राकेश सिंह
पता निवास: 578, साउथ सिविल लाईन, जबलपुर
फोनः 0761-241009

20, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद रोड, नई दिल्ली
फोन: 011-23071900

कार्यालय: 1910/ए, राइट टाउन, जबलपुर
फोनः 0761-5017799
E-mail: rakesh.singh@sansad.nic.in

शिक्षा :बी.एस.सी., साईंस कालेज, जबलपुर (म.प्र.)

राजनैतिक गतिविधियॉ:-
• 1978-1979: साईंस कॉलेज में बी.एस.सी. प्रथम वर्ष में महाविद्यालय की कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित।

• 1979-1980: साईंस कॉजेल में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि।

• 1994-1995: जबलपुर टिम्बर मर्चेन्ट्स एण्ड सॉ मिल ओनर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सर्वाधिक मतों से निर्वाचित सदस्य।

• 1994: विधान सभा चुनाव में बरगी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संचालक ।

• 1999: विधान सभा चुनाव में बरगी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संचालक।

• 2001: जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, जिला जबलपुर (ग्रामीण) पद पर नियुक्त।

‘‘गांव चलो-घर चलो’’ अभियान भाजपा जबलपुर जिला ग्रामीण के द्वारा प्रारंभ किया गया था, जिसे पूरे देश में आंदोलन के स्वरूप् में भारतीय जनता पार्टी ने चलाया।
• 2004: जबलपुर संसदीय क्षेत्र से 14/वीं लोक सभा के लिये संसद सदस्य के रूप में लगभग एक लाख मतों से विजयी।

• 2009: जबलपुर संसदीय क्षेत्र से 15/वीं लोक सभा के लिये संसद सदस्य के रूप में लगभग एक लाख से अधिक मतों से विजयी।

• 2010: प्रदेश महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश.

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *