बर्थडे : डॉक्‍टर बनना चाहती थीं, बन गई अदाकारा…



thedmnews.com बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटिड अदाकारा पूनम ढिल्‍लों का आज जन्‍मदिन है. फेमिना मिस इंडिया (1978) का खिताब जीत चुकी पूनम ढिल्‍लों का भी सपना भी एक आम लड़की की ही तरह डॉक्‍टर बनने का था. लेकिन शायद शोहरत और कामयाबी उनका फिल्‍मी दुनिया में इंतजार कर रही थी. पूनम ने करीब 90 बॉलीवुड फिल्‍मों में काम किया. इस दौरान उन्‍होंने सफलता की कई बुलंदियों को छुआ. आज पूनम ढिल्लों का 56वां जन्‍मदिन हैं.

पूनम ढिल्‍लों ने सोनी महिवाल (1984), तेरी मेहरबानियां (1985), ये वादा रहा (1982), दर्द (1981), कर्मा (1986), सोने पे सुहागा (1986), गिरफ्तार (1985), हिसाब खून का (1989), रमैया वस्तावैया (2013) जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं.

‘नूरी’ के लिए मिला फिल्मफेयर अवार्ड 

1979 में यश चोपड़ा ने पूनम को अपनी अगली फिल्‍म ‘नूरी’ में लीड रोल के लिए  ऑफर किया. इस फिल्‍म में पूनम ढिल्‍लों के ऑपोजिट फारुख शेख ने काम किया था. फिल्म में पूनम के अभिनय को दशर्कों खूब सराहा. फिलम का गाना ‘आजा रे ओ मेरे दिलबर आ जा’ आज भी लोगों की जुबान पर है. इस फिल्‍म ने पूनम को बॉलवुड में अलग पहचान दी. इसके लिए उन्‍हें 1980 में सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के लिए फिल्‍मफेयर अवार्ड से नवाजा गया.

डॉक्‍टर बनने का था सपना

पूनम ढिल्लों साइंस की छात्रा थीं. फिजिक्‍स कैमिस्‍ट्री और बायलोजी से लगाव रखने वाली पूनम का सपना एक समय डॉक्‍टर बनने का था. लेकिन पूनम के बड़े भाई ने उन्‍हें इस क्षेत्र में जाने से मना कर दिया और वह अपने दूसरे सपने भारतीय विदेश सेवा में जाने के लिये तैयारी कर दीं. लेकिन उसी दौरान यश चोपडा ने उन्‍हें फिल्‍म ‘नूरी’ ऑफर किया और उन्‍हें भारतीय फिल्‍मों में नयी पहचान मि‍ली.

अशोक ठकारिया से की थी शादी 

वर्ष 1988 में फिल्‍म निर्देशक अशोक ठकारिया के साथ विवाह रचाने के बाद पूनम ने फिल्‍मों से दूरी बना ली. हालांकि बाद में अशोक और पूनम ढिल्‍लों एकदूसरे से अलग हो गये. उनके दो बच्‍चे हैं. बेटा अनमोल ठकारिया और 21 साल की बेटी पलोमा ठकारिया अक्‍सर सोशल साइट्स पर अपनी फोटोज़ को लेकर सुर्खियां में रहते हैं.

सामाजिक कार्य कर रही हैं…

पूनम ढिल्‍लों इनदिनों शराब मुक्ति, एड्स और परिवार नियोजन जैसे कई सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेकर समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी मेकअप वैन कंपनी वैनिटी की स्थापना की है जो इंडस्ट्री में कलाकारों को उनके मेकअप की सभी सुविधायें उपलब्ध कराती है.

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *