बेहतरीन रिव्यूज बटोरने वाली वरुण धवन की फिल्म कलेक्शन के मामले में उनकी अब तक की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है.
thedmnews.com नई दिल्ली. बेहतरीन रिव्यूज बटोरने वाली वरुण धवन की फिल्म कलेक्शन के मामले में उनकी अब तक की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. रिलीज के पांचवे दिन इस फिल्म ने 2.61 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कलेक्शन 25.56 करोड़ रुपए हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिेए फिल्म की अब तक की कमाई के आंकड़े सभी के साथ साझा किए हैं.
ये है फिल्म का अब तक का Daywise Collection:
Day 1: 5.04
Day 2: 7.47
Day 3: 7.74
Day 4: 2.70
Day 5: 2.61
Total: 25.56
दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी पर बनी वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ का फैंस को काफी समय से इस फिल्म का इंतजार था. ऐसे में रिलीज के बाद जहां फिल्म को अच्छी रेटिंग और रिव्यूज मिले वहीं इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन कम ही रहा. कलेक्शन के मामले ये फिल्म वरुण धवन की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से भी पीछे ही रही.
‘अक्टूबर’ को वर्ल्डवाइड 2308 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इसे भारत में 1683 और ओवरसीज में 625 स्क्रीन्स मिले हैं. इस लिहाज से इस कमाई को कम माना जा रहा है. फिल्म में वरुण धवन के अपोजित बनिता संधू ने लीड रोल निभाया है.
फिल्म में दिखाया गया है कि शिउली यानि बनिता संधू और डैन यानि वरुण धवन होटल मैनेजमेंट के छात्र हैं और एक फाइव स्टार होटल में इंटर्नशिप कर रहे होते हैं. डैन अपने काम को लेकर बेफिक्र है मगर शिउली शांत स्वाभाव की है. वह ग्रुप फ्रेंड्स हैं और इनमें कोई खास बातचीत नहीं होती. एक एक्सीडेंट के बाद जब शिउली अस्पताल में बेसुध महीनों तक भर्ती रहती हैं और डैन एक पल को शिउली का साथ नहीं छोड़ता है तभी उसे एक अनकहे प्यार का एहसास होता है. अक्टूबर में शिउली का मतलब बहुत गहरा है और इससे समझने के लिए फिल्म देखना ज़रूरी है.
दोस्तोंं के साथ शेयर करें।