XUV 500 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें खूबियां



thedmnews.com 2018 Mahindra XUV500 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 12.32 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इस नई कार के इंटीरिटर और एक्टीरियर दोनों ही जगहों पर बदलाव किया गया है. साथ ही इसकी पावर को पहले की तुलना में बढ़ाया गया है.

इसके फ्रंट में कॉस्मेटिक अपग्रेड करते हुए नया और बड़े साइज वाले क्रोम प्लेटेड ग्रिल और दोनों साइड पर रैपराउंड प्रोजेक्टर्स दिए गए हैं. फ्रंट बंपर में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसके बैक की बात करें तो यहां रैपराउंड LED टेल लैम्प और नए स्पॉयलर के साथ नया टेलगेट और बंपर दिया गया है.

इस कार में दिया गया गया अपडेटेड 2.2-लीटर mHawk टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन अब 1,750 से 2,800rpm के बीच 155PS का पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये 140 Bhp का पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. महिंद्रा ने दोनों ही इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है.

 इंटीरियर की बात करें तो नई Mahindra XUV500 पहले की तुलना में अब ज्यादा प्रीमियम हो गई है. इसके डैशबोर्ड लेआउट औकर डिजाइन में कम बदलाव किए गए हैं. हालांकि टचस्क्रीन को अपडेट किया गया है. अब इसमें एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टेड ऐप्स और इकोसेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं.

2018 Mahindra XUV500 facelift में इलेक्ट्रिक सनरूफ, पावर असिस्टेड ड्राइवर सीट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट फंक्शन और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसे सात कलर ऑप्शन- क्रिमसन रेड, मिस्टिक कॉपर, ऑप्यूलेंट पर्पल, वोलकेनो ब्लैक, लेक साइड ब्राउन, पर्ल व्हाइट और मूनडस्ट सिल्वर में सेल किया जाएगा. भारतीय बाजार में 2018 Mahindra XUV500 का मुकाबला Jeep Compass और Tata Hexa जैसी कारों से रहेगा.

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *