शराबी कहे जाने पर भड़कीं पूजा भट्ट



thedmnews.com पूजा भट्ट ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के कठुआ और उन्नाव रेप केस पर दिए बयान की आलोचना की थी. बिग बी के खिलाफ बोलने पर एक ट्रोलर ने पूजा भट्ट को शराबी कह डाला. जिसके बाद पूजा ने उसकी जमकर क्लास लगाई.

ट्रोलर ने लिखा- एक सीजनल कीड़ा और एक जानी-मानी एल्कोहलिक अमिताभ बच्चन के नाम पर पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रही है.

इसके जवाब में पूजा ने लिखा- शराब की लत से उभरने के लिए मुझे खुद पर गर्व है. ऐसे देश में जहां लोगों को ये भी मालूम नहीं है कि उन्हें पीने की लत है. मुझे खुशी है कि मैं भीड़ से अलग हूं.

बता दें, 2016 में एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट ने अपनी शराब की लत से संघर्ष की कहानी बयां की थी. उन्होंने इसी साल शराब पीना भी छोड़ दिया था. लेकिन लगता है पूजा तो इस लत को पीछे छोड़ चुकी हैं, लेकिन कुछ लोगों के दिमाग में अभी भी पूजा की शराबी इमेज बनी हुई है.

ये सारा मामला तब शुरू हुआ जब बिग बी ने कठुआ और उन्नाव रेप मामले को भयावह बताया था. कहा था कि उन्हें इस मामले पर बोलने से भी घिन आता है. जिसके बाद पूजा भट्ट ने ट्वीट कर कहा था- मैं पिंक जैसी फिल्म की याद दिलाने में मदद नहीं कर सकती. क्या सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली इमेज को रियलिटी में नहीं लाया जा सकता.
पूजा भट्ट के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ लिया था. बिग बी के खिलाफ कमेंट किए जाने से लोगों ने पूजा को खरी खोटी भी सुनाई थी. तो वहीं कई लोग पूजा के सपोर्ट में भी आए थे. एक ने लिखा था- @SrBachchan को अब कोई सामाजिक सरोकार नहीं रहा. कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर उम्र के इस पड़ाव में आकर बेबाकी से अपनी राय देना चाहिए. अफसोस!
दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *