91 हजार की जैकेट पहन निकलीं दीपिका



thedmnews.com मुंबई. इस समय दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह की शादी की अफवाहों का बाजार गर्म है. तमाम खबरें आ रही हैं कि वो कहां शादी करेंगे, कैसी शादी होगी, शादी में क्‍या होगा क्‍या नहीं…पर इस बीच दीपिका की एक ऐसी तस्‍वीर सामने आई है जिसने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींचा है.

सोमवार को दीपिका की स्‍टाइलिस्‍ट शेलीना नथानी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर दीपिका की फोटो शेयर की. ये फोटो दीपिका के मुंबई एयरपोर्ट की थी, जब वे न्‍यूयॉर्क शहर के लिए निकल रही थीं. दीपिका का स्‍पोर्टी लुक था पर सबकी निगाहें उनकी जैकेट पर जा अटकीं.

दीपिका ने बरबेरी की स्‍वेटशर्ट पहनी थी. जो करीब 350 डॉलर यानी 23,240 रुपए की है. सनग्‍लासेज लगाए दीपिका जैकेट में दिखीं. ‘मेड इन इटली’ ये जैकेट करीब 1126 यूरो यानी 91498 रुपए का बताया जा रहा है.

बता दें कि इंडस्‍ट्री की स्‍टाइल आइकन मानी जानी वाली दीपिका हमेशा ही अलग तरह के स्‍टाइल में नजर आती हैं. उनके एयरपोर्ट स्‍टाइल को लोग खूब कॉपी करते हैं.

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *