जयपुर.
देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं प्रत्येक परिवार का बैंक खाता खोलने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त, 2014 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को बैंक में खाता खुलवाने पर बीमा सुविधा, रुपे कार्ड सुविधा, मोबाइल बैंकिंग सुविधा एवं जीरो बैलेंस सुविधा सहित अन्य सभी बैंकिंग फायदे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि इस योजनान्तर्गत प्रदेश में अब तक 2.39 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। साथ ही 1.68 करोड़ खातों के रुपे कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। इस योजना से विशेषकर गरीब व वंचित वर्गों के बैंक खाते खुलने पर वे आर्थिक रूप से सशक्त बन गए हैं।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।