उज्जैन.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे द्वारा एक दमदारी से IPL सट्टा खाते बेगम बाग से बड़ा राजू जो कि वर्तमान में सत्ताधारी पार्टी (भाजपा) का पार्षद को रंगे हाथ पांच आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया. मौके से पांच आरोपी, 10 मोबाइल 14000 और लाखों का हिसाब के रजिस्टर साइबर सेल पुलिस द्वारा जप्त कर लिए गए हैं. इस प्रकार की कार्रवाई साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई नजर आ रही है क्योंकि किसी जनप्रतिनिधि को इस प्रकार के गोरखधंधे से गिरफ्तार करना एक बड़ी साइबर सेल के लिए उपलब्धि हैं.
साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंची और जिस स्थान पर सट्टा चल रहा था चारों तरफ से साइबर सेल के पुलिसकर्मी घेरा बनाकर उस मकान को घेरकर दीपिका शिंदे ने अपनी दमकता को दिखाते हुए सटोरियों के अड्डे पर पहुंच गई और मौके पर ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की इधर पुलिस कप्तान का कहना है, जिस प्रकार से पवित्र अभियान चलाया जा रहा है उसी अभियान के तहत पूरे जिले को पवित्र करने का हमारा उद्देश्य है.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।