सलमान को 17 जुलाई को फिर आना होगा कोर्ट



thedmnews.com काला हिरण मामले मे सोमवार को सलमान खान बहन अलवीरा के साथ जोधपुर कोर्ट में हाजिर हुए और और अपनी सजा कम कराने को लेकर अर्जी पर बहस हुई। कुछ मिनट बहस के बाद सलमान खान को अगली डेट 17 जुलाई दी गई जिसमें सलमान खान इस बहस पर आगे हाजिर होंगे।

सोमवार को सुबह अलवीरा के साथ सलमान खान पेश हुए और 7 मिनट तक बहस के बाद सलमान को अगली तारीख दे दी गई है। इस मामले में और भी स्टार्स आरोपी थे जिनमें सलमान खान के अलावा इस मामले में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी आरोपी थी पर अदालत इन चारों को निर्दोश करार देते हुए बाइज्जत बरी कर दिया था बल्कि सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। गौरतलब है कि सलमान खान जब फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग कर रहे थे तब वो शिकार पर गए थे और उनके साथ फिल्म के और भी स्टार्स मौजूद थे जिनको जमानत मिल चुकी है। सलमान खान की बात करें तो वो इन दो फिल्मों रेस 3 और भारत को लेकर काफी चर्चा में है जिसकी शूटिंग चल रही है। रेस 3 की बात करें तो इसकी शूटिंग अंतिम पड़ाव पर है क्योंकि सलमान खान की ये फिल्म अगले महीने ईद पर रिलीज होने वाली है। रेस 3 की बात करे तो इस साल सलमान खान का काफी जोरदार धमाका लोगों को देखने को मिल सकता है जिसके लिए तैयारियां शुरु कर दी है। बता दें कि काफी जल्दी आपको इस फिल्म का ट्रेलर देखने को मिलेगा जो कि फिल्म का भविष्य बता देगा।

इस फिल्म से हाल ही में सलमान खान और बॉबी देओल का लुक वायरल हुआ है जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंदा आया था लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म बॉबी के अलावा अनिल कपूर भी नजर आने वाले है और इस फिल्म की कहानी पहली रेस औऱ रेस 2 से काफी अलग और एक्शन से भरपूर होने वाली है।

www.thedmnews.com

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *