thedmnews.com इंदौर. भाजपा में प्रदेश स्तर पर संगठन में बदलाव के बाद अब इंदौर नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा को बदलने की कवायद तेज हो गई है। नगराध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार भी सक्रिय हो गए है। इस बीच नगराध्यक्ष के लिए मुकेश राजावत का नाम तेजी से निकलकर सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा के द्वारा उनके लिए दमदारी से प्रयास किए जा रहे है। राकेश सिंह के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद तेजी से राजावत का नाम ऊपर आया है। राजावत युवा मोर्चा अध्यक्ष और नगर महामंत्री रह चुके है। फिलहाल वे आलीराजपुर क्षेत्र में संगठन का काम संभाल रहे है। उस क्षेत्र में वे लगातार प्रवास व बैठकें कर रहे है। राजावत के अलावा, नगराध्यक्ष पद की दौड़ में गोविंद मालू, उमेश शर्मा, कमल वाघेला आदि के नाम शामिल है।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।