thedmnews.com रायपुर. बुधवार 9 मई को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। 10वीं के साथ-साथ 12वीं का रिजल्ट जारी होगा। इन नतीजों के साथ छत्तीसगढ़ बोर्ड एक नया इतिहास भी रचेगा। इस बार पहली बार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पहला मौका है जब बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी कर रहा है। अब तक छत्तीसगढ़ माशिमं की ओर से 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम अलग अलग घोषित किए जाते रहे हैं।
कल छत्तीसगढ़ माशिमं के सभागार से स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप सुबह 10 बजे परीक्षा परिणामों की घोषणा करेंगे। इसके बाद सुबह करीब 11.00 बजे परीक्षार्थी अपना रिजल्ट results.cg.nic.in से देख सकेंगे।
इसके अलावा विद्यार्थी livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में इस बार करीब 3 लाख 96 हजार विद्यार्थी बैठे थे।
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 5 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच इन परीक्षाओं को आयोजित कराया था।
results.cg.nic.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 2018 रिजल्ट
-स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं।
– अब वहां आपको ‘High School Examination Result– 2018’ दिखाई देगा।
– एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी को फाइल करनी होगी।
– छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2018 के नतीजे आपके सामने होंगे। भविष्य के लिए आप इसका प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।