thedmnews.com उज्जैैन.महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में अब विद्यार्थी संस्कृत पाठ्यक्रमों के अलावा बीए-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की भी पढ़ाई कर सकेंगे। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसी साल प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी।
विश्वविद्यालय की ओर से बीए-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स को शुरू करने के लिए एनसीटीई को प्रस्ताव भेजा था, जिसके आधार पर एनसीटीई ने इस कोर्स को शुरू करने की अनुमति दे दी है। अनुमति प्राप्त होने के बाद इसकी फीस तय करने का काम अंतिम दौर में चल रहा है। प्रारंभिक स्तर पर 20 हजार रुपए की वार्षिक फीस इसमें तय की जा सकती है। विश्वविद्यालय के देवास रोड स्थित अध्यापन परिसर में इसकी कक्षाएं लगाई जाएंगी। फीस तय होने की प्रक्रिया पूरी होते ही विश्वविद्यालय प्रवेश की प्रक्रिया घोषित करेगा आैर इसी साल से इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन शुरू करेगा। शहर में अभी 6 बीएड कॉलेज हैं। जिनमें बीएड की 550 सीटें हैं।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।