thedmnews.com नई दिल्ली. आइपीएल के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 102 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. 3 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने दो बार की चैंपियन टीम ने घुटने टेक दिए. इस जीत से जहां मुंबई की टीम पॉइंट टेबल पर चौथे नंबर पर पहुंच गई है, वहीं कोलकाता अब 5वें नंबर पर है. अंतिम चार में पहुंचने के लिए किंग खान की टीम को अब बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे और वो भी काफी अच्छे रन रेट के साथ.
किंग खान ने फैंस से मांगी माफी
केकेआर की इस शर्मनाक हार के बाद टीम के को-ऑनर और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फैंस से माफी मांगी है. किंग खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया और लिखा, स्पोर्ट में हमेशा जज्बा देखा जाता है, जीत और हार तो इसका हिस्सा है. हालांकि, मैं टीम का बॉस होने के नाते आप सभी फैंस से माफी मांगता हूं, क्योंकि हमने आज बिल्कुल भी जज्बा नहीं दिखाया.
शाहरुख वर्तमान में निर्देशक आनंद.एल. राय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उन्हें एक बौने के किरदार में देखा जाएगा। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
वहीं केकेआर की बात करें तो कोलकाता की यह 11 मैचों में छठी हार थी। वह अंक तालिका में 10 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। इस जीत से मुंबई के नेट रनरेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, तो कोलकाता को इससे काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही आपको बता दें कि आइपीएल के 22 मैचों में मुंबई ने 18वीं बार कोलकाता को मात दी। वह 2015 के बाद से कोलकाता से नहीं हारी है।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।