39 रुपये में मिल रही है अनलिमिटेड वॉयस कालिंग



thedmnews.com 

नई दिल्ली.बीएसएनएल ने रिलायंस जियो और बाजार में मौजूद अन्य प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देने के लिए कई टैरिफ प्लान्स पेश किये हैं। अब कंपनी ने 39 रुपये का पैक लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कालिंग मिलेगी। यह पैक सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

बीएसएनएल 39 रुपये प्लान डिटेल्स: 39 रुपये का प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग की सुविधा देगा. दिल्ली और मुंबई को छोड़ कर इस प्लान में रोमिंग कॉल्स भी फ्री हैं. 39 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड कालिंग प्लान है. इसके अंतर्गत बंडल्ड डाटा सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता. 39 रुपये का यह प्रीपेड पैक 10 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसी के साथ उपभोक्ताओं को कंपनी की पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन सेवा भी मुफ्त में मिलेगी. प्लान की प्रति दिन या हफ्ते की कोई सीमा नहीं है. यूजर्स जितनी चाहे उतनी कालिंग कर सकते हैं.

एयरटेल 59 रु. प्लान- भारतीय एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस और 500 एमबी 4जी डाटा मिलेगा. प्लान में फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी दी गई है. 59 रुपये प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की होगी.

रिलायंस जियो 52 प्लान- जियो के 52 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 1.05 जीबी डाटा मिलेगा(0.15 जीबी डाटा रोज मिलेगा). प्लान में फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी दी गई है. इसके साथ 70 एसएमएस और फ्री जियो एप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की होगी.

एयरटेल 93 रु. प्लान- भारतीय एयरटेल 93 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा दे रहा है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस और 1 जीबी 4जी डाटा रोज मिलेगा. 93 रुपये प्लान की वैलिडिटी 10 दिनों की होगी.

रिलायंस जियो 98 प्लान- जियो के 93 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स को 140 एसएमएस और 2.18 जीबी 4जी डाटा मिलेगा(150 एमबी डाटा रोज). प्लान में फ्री जियो एप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 98 रुपये प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की होगी.

www.thedmnews.com

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *