thedmnews.com नई दिल्ली.कुम्भ नगरी प्रयाग को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने इलाहाबाद से नई दिल्ली के लिए ‘हमसफर एक्सप्रेस’ ट्रेन की शुरुआत की है. इस ट्रेन का उद्घाटन बुधवार को इलाहाबाद में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया. हमसफर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. स्थानीय जनता यह नई सौगात पाकर काफी खुश दिखी.
हालांकि, पहले ही दिन यह ट्रेन तकरीबन आठ मिनट की देरी से छूटी. ट्रेन के देर से छूटने पर मंत्री मनोज सिन्हा ने सफाई भी दी और कहा कि इन दिनों देरी से चल रही ट्रेनों के लिए पिछली सरकारें जिम्मेदार हैं. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलेंगी और मुसाफिरों की समस्याएं दूर हो जाएंगी.
‘हमसफर एक्सप्रेस’ को जानिए
-22438 ‘हमसफर एक्सप्रेस’ इलाहबाद से आनद विहार के बीच सपताह में 3 दिन चलेगी.
-22437 ‘हमसफर एक्सप्रेस’ 12 मई से हर सोमवार, बुधवार और शनिवार रात 10:20 बजे इलाहाबाद से चलकर अगले दिन सुबह 6:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .
-22438 ‘हमसफर एक्सप्रेस’ 10 मई से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार आनंद विहार से रात 10:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:15 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी.
-हमसफर का आनंद विहार और इलाहाबाद के बीच एक ही पड़ाव कानपुर होगा.
-हमसफर का इलाहाबाद और आनंद विहार का शुरुवात में 1,135 रुपये किराया होगा.
-‘हमसफर एक्सप्रेस’ में थर्ड एसी के कोच रहेंगे सामान्य कोच इस ट्रेन में नही है.
-‘हमसफर एक्सप्रेस’ में सुरक्षा के मद्देनजर सभी एलएचबी कोच लगाए गए हैं.
-ट्रेन के सभी कोच में जीपीएस से जुड़े पैसेंजर इनफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम लगाया है.
-सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा हम सफर में यात्रियों का सफर और आरामदायक हो इसका भी ध्यान रखा गया है.
-‘हमसफर एक्सप्रेस’ में कुल 20 कोच है, जिसमें 18 थर्ड एसी के कोच सहित ट्रेन में 2 जनरेटर कोच अतिरिक्त है.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।