thedmnews.com कानपुर. सोनम कपूर और आनंद आज हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. दोनों का दूल्हा-दुल्हन वाला फर्ट लुक जारी हो गया है. सोनम जहां लाल कलर के लहंगे में खूबसूरती बिखेर रही हैं वहीं आनंद भी कुछ कम नहीं लग रहे.
– आनंद आहूजा ने गोल्डन कलर की शेरवानी और वाइट कलर का पजामा पहना है. आनंद देखने में काफी रॉयल लग रहे हैं। उनके आसपास कई लोग हैं जो सिर पर रूमाल बांधे हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि ये लोग गुरूद्वारे जा रहे हैं.
– बता दें कि आनंद आहूजा 11 सुबह बजे से लेकर 12:30 बजे तक स्पॉट किए गए. बता दें कि शादी के बाद लंच का इंतजाम है और शाम को मुंबई में इनका रिशेप्शन होगा. फिलहाल अर्जुन कपूर वेडिंग प्लेस पर पहुंच गए हैं. अर्जुन ने बहन की शादी के लिए नीला कुर्ता और वाइट पजामा पहना हुआ है.
– अर्जुन की प्यारी बहन अंशुला भी वेडिंग प्लेस पर नजर आईं. अंशुला ने पिंक कलर का लहंगा गोल्डन ब्लाउज और पिंक डुपट्टे के साथ पेयर किया है. अंशुला ने हाथ में पोटली जैसा पर्स भी पकडा़ हुआ है.
– अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर के साथ-साथ वेडिंग प्लेस पर जैकलीन भी स्पॉट की गईं. जैकलीन ने पिंक कलर के लहंगे के साथ क्रीम डुप्पटा और पिंक ब्लाउज पेयर किया है. इसी के साथ जैकलीन ने गुथी हुई चोटी भी की है.
– सोनम कपूर के चाचा और अनिल कपूर के भाई संजय कपूर के साथ उनकी बेटी महीप कपूर भी दिखीं. महीप ने सफेद कलर का लहंगा पहना हैं. वहीं संजय कपूर वाइट कु्र्ता पजामा पहना है और ब्लैक चश्मा लगाए अपने अलग स्वैग में नजर आए.
– केवल घर के लोग ही नहीं सेलेब्रीटीज ने भी वेडिंग प्लेस पर पहुंचना शुरू कर दिया है. अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी वेडिंग प्लेस पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. बता दें की सोनम की शादी में दो रिशेप्शन होंगे. एक मुंबई में और एक दिल्ली में.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।