जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा देगी ” राजश्री योजना ”



thedmnews.com हमारे देश में महिलाओं का प्रतिशत पुरुषो के मुकाबले काफी कम है। लिंग अनुपात के मामले में हमारे देश में महिलाएं काफी पीछे है। इसके पीछे के कारणो की अगर चर्चा करे तो कन्या भ्रूण हत्या इसमें प्रमुख है। भारत सरकार कन्या जन्म को बढ़ावा देने और कन्या शिक्षा को बढाने के लिए समय समय पर कई योजनाएं बनाती रहती है। कई राज्य सरकारे भी कन्या जन्म और शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इसी कडी में राजस्थान सरकार ने भी कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना (rajshree yojna rajasthan) का शुभारम्भ किया था। इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर उसकी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने तक राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मदद का प्रावधान है। यह योजना 1 जून 2016 से राजस्थान सरकार द्वारा जारी है।

इस योजना (rajshree yojna rajasthan) में सरकार बेटीयों की देखभाल और शिक्षा के लिए उसके अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता देती है। यह राशि विभिन्न चरणो में दी जाती है। इसके तहत बेटी के जन्म से लेकर उसकी स्कूली शिक्षा के पूर्ण होने तक अलग-अलग चरणो में राशि दी जाती है। इस राशि का वितरण निम्न प्रकार किया जाता है-

  • बेटी के जन्म के समय ही उसके अभिभावक को 2500 रुपये दिए जाते है।
  • इसके बाद एक वर्ष पूर्ण होने पर टीकाकरण करवाने पर 2500 रुपये दिए जाते है।
  • बालिका के पहली कक्षा के भर्ती होने पर 4000 रुपये की मदद दी जाती है।
  • इसके बाद बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपयों की मदद की जाती है।
  • फिर कक्षा 10 में बालिका के प्रवेश के समय 11000 रुपयों की मदद की जाती है।
  • अतिंम किस्त बालिका के कक्षा 12 पास करने पर 25,000 रुपयों की दी जाती है।
  • इस तरह कुल 50 हजार रुपयो की मदद सरकार द्वारा की जाती है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न शर्ताे की पालना करनी होगी:

इस योजना (rajshree yojna rajasthan) का लाभ उन सभी बालिकाओं को मिलेगा जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना से जुडे अस्पताल में हुआ हो। यदि किसी अभिभावक के दो लडकिया हो और उसकी तीसरी संतान भी लड़की ही हो तो वह भी इस योजना की पहली दो किस्तो का लाभ ले सकता है। सरकार द्वारा इस योजना की राशि को सीधे ही लाभार्थी के खाते में जमा कराया जा रहा है। इसके लिए योजना का लाभ चाहने वाले का बैंक खाता भामाशाह कार्ड से जुडा होना चाहिए। इस योजना के बारे में  विस्तृत जानकारी किसी भी सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ली जा सकती है।

www.thedmnews.com

लाइक करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *