जयपुर.
राजभवन में सोमवार 14 मई को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्हें देश-दुनिया में विख्यात नाथद्वारा श्रीनाथ जी की पिछवाई कला की पेंटिंग, ऑलिव-टी एवं उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद को साड़ी उपहार स्वरूप भेंट की।
इससे पहले रविवार को राष्ट्रपति महोदय ने राजस्थान प्रदेश के बीकानेर जिले की ऑलिव-टी के स्वाद की सराहना की थी। उन्होंने बताया कि जब इजराइल के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन में मेहमान के रूप में आए थे तब उन्हें ऑलिव-टी परोसी गई थी जिसके जायके की उन्होंने खूब तारीफ की थी। उन्होंने इजरायली पीएम से कहा था कि यह मेड इन इंडिया ही नहीं यह ‘मेड इन राजस्थान’ है।