thedmnews.com इंदौर. मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार 7 अक्टूबर 2016 द्वारा कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों को स्थाईकर्मियों में विनियमित करने की योजना के जारी दिशा-निर्देशें के तहत इंदौर जिला अंतर्गत कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग तथा अनुसूचित जाति विकास इंदौर, प्राचार्य एकलव्य आवासीय विद्यालय मोरोद इंदौर, प्राचार्य ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मोरोद इंदौर में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों को स्थाईकर्मी नियमित वेतनमान दिया जायेगा.
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास इंदौर ने बताया कि तत्संबंधी कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग तथा अनुसूचित जाति विकास इंदौर अंतर्गत संचालित विभागीय छात्रावास एवं आश्रमों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी/श्रमिक कर्मचारियों की प्रारंभिक वरियता सूची तैयार कर नोटिस बोर्ड पर सूचियां जारी/चस्पा की गई है. सूची अंतर्गत यदि कोई श्रमिक अपने दावे/आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते है, तो मय दस्तावेज प्रमाण पत्र के साथ 10 दिनों के अंदर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि पश्चात दावे/आपत्ति मान्य/स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।