- गोविंदा की पत्नी और पुत्री ने किया बाबा महाकाल एवं महामृत्युंजधाम पर अभिषेक
- काल भैरव के भी किए दर्शन
- अभिनेत्री टीना आहूजा ने आने वाली फिल्मों की सफलता की कामना की
thedmnews.com उज्जैन. इंदौर रोड़ स्थित महामृत्युंजय धाम पर आयोजित 9 दिवसीय भागवत कथा की पूर्णाहुति पर फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा तथा पुत्री एवं अभिनेत्री टीना आहूजा ने महामृत्युंजय धाम पर अभिषेक एवं पूजन किया. सुनीता एवं टीना ने बाबा महाकाल का भी अभिषेक पूजन किया एवं काल भैरव के भी दर्शन किए.
पं. रमण त्रिवेदी के अनुसार भागवत कथा की पूर्णाहुति पर हुए अभिषेक पूजन में सुनीता आहूजा एवं टीना आहूजा शामिल हुईं. गोविंदा की पुत्री टीना ने दो फिल्मों सेकंड हैंड हस्बेंड और जिंदगी का रहस्य 2 में काम किया है. उनकी दो फिल्में जल्द ही सिनेमा पर्दों पर आने वाली हैं जिनकी सफलता की कामना भी उन्होंने बाबा महाकाल, काल भैरव तथा महामृत्युंजय धाम पर पूजन अभिषेक कर की. महाकाल मंदिर में जल एवं दूध से अभिषेक पं. रमण त्रिवेदी, दिनेश पुजारी, उमेश गुरू, गोपाल गुरू, लालू गुरू ने कराया.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।