लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
- जिला पंचायत इंदौर की साधारण सभा की बैठक संपन्न
इंदौर. जिला पंचायत इंदौर की साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आदि विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में निर्देश दिये गये कि वर्षा शुरू होने के पूर्व सड़कों और स्कूल भवनों के मरम्मत कराना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार, उपाध्यक्ष गोपालसिंह चौधरी, सांसद प्रतिनिधि देवराजसिंह परिहार एवं सदस्यों द्वारा गर्मी में गांवों में पानी की समस्या तत्काल दूर करने की मांग की गई एवं इसके लिए आवश्यक व्यवस्था तत्काल किये जाने की मांग की गई। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि समस्याग्रस्त ग्रामों की सूची बनाकर, उन ग्रामों में ग्राम पंचायत के सहयोग से तत्काल पानी की वयवस्था करायी जाये।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण की गई सड़कों के गड्ढों को वर्षा शुरू होने के पूर्व तत्काल भरने हेतु संबंधितों को निर्देश दिये गये। बैठक में निर्देश दिये गये कि जिन सड़कों के निर्माण कार्य में अतिक्रमण होने से बाधा आ रही हो, उन सड़कों के अतिक्रमणों को तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाये और वर्षा पूर्व सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये जाय। साथ ही स्कूल भवनों की मरम्मत भी वर्षा पूर्व कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के प्रारंभ में नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नेहा मीना का जिला पंचायत सदस्यों द्वारा पुष्प से स्वागत किया गया।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।