लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
– रतलाम जिले में हुई उच्च शिक्षा के घोटाले पर चर्चा
– संवाद क्रांति शिक्षकों, छात्रो सामाजिक प्रबुद्धजनों से हुई रूबरू
रतलाम. मध्यप्रदेश की उच्चशिक्षा में लगातार हो रहे घोटाले भ्रष्टाचार गड़बड़ियों के खिलाफ चेतना जगाने के लिए संवाद क्रांति यात्रा शनिवार को 19 मई को रतलाम सहित पिपलीया मंडी-आलोट-जावरा-नामली-कालूखेदा -बाजना में संवाद करने पहुंची। जहां छात्रों और शिक्षको व प्रबुद्धजनों से संवाद कर बताया गया कि मौजूदा भ्रष्ट सिस्टम अधिकारी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है और सरकार उन्हें प्रश्रय दे रही है। घोटालों के प्रमाण प्रस्तुत करते हुए प्रोफेसरों व विद्यार्थियों को संवाद क्रांति पत्रिका दी गई, जिसमें पीएससी घोटाले से लेकर क्रॉस कैडर, छात्रवृत्ति और कुलपति नियुक्ति घोटाले को उजागर करते दस्तावेज है।
संवाद क्रांति यात्रा के संयोजक व यात्रा के जरिये प्रदेश भर में पहुंचने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज प्रजापति द्वारा यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा गया कि शिक्षा के सुधार के लिए भ्रष्टचारियो को सिस्टम से बाहर करना होगा। सरकार और जिम्मेदार गड़बड़ी मे भागीदार बन रहे है ऐसे मैं जनता की जागरूकता ही सरकार को भी करवाई के लिए मजबूर करेगी। उन्होंने सभी को बताया कि मैंने आरटीआई व अन्य तरीकों से घोटाले व गड़बड़ी उजागर भी की लेकिन शासन और सरकार का तंत्र कार्रवाई की बजाय दोषियों को बचाने में जुट गया। है यह है कि गड़बड़ियां रोकने की बजाय पूरी बेशर्मी से सरकार भ्रष्टचारियो को बचा रही है। ओर तो ओर एक के बाद एक नए घोटालो को अंजाम देकर भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघ दी गई है। सरकार कोर्ट को भी गलत जानकारी देकर न्याय मैं बाधक बन जाती है। लिहाजा अब सिस्टम को बदलने और बेईमानो के खिलाफ वैचारिक क्रांति जरूरी है। उन्होंने सभी से अपील की की वे इन गड़बड़ियों के बारे मे व तथ्यों को अपने सभी परिचितो को भी बताए। इस तरह जागरूकता ही बदलाव की क्रांति की वाहक बनेगी। संवाद के द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षकों ,छात्रो ने संवाद क्रांति आंदोलन को सराहा ओर इसे वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के लिए जरूरी बताया, साथ ही इस आंदोलन को समर्थन देते हुए वर्तमान व्यवस्था को ठीक करने के लिए एक सार्थक पहल माना गया। संवाद के दौरान , आशीष कुमार,नितेश डोड.वैभव नाखेत्रा, अभिषेक शर्मा , हर्ष चौहान, स्वराज डांगी,सहित अन्य मौजूद थे।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।