लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
नई दिल्ली. CBSE Class 12th Results 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल सीबीएसई 12वीं में 11.86 लाख स्टूडेंट शामिल हुए हैं. सीबीएसई रिज़ल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी हुए हैं. इस बार 12वीं के सीबीएसई रिज़ल्ट www.google.com गूगल के सर्च पेज पर भी उपलब्ध होंगे.
आपको बता दें कि सर्च इंजन गूगल ने इस बार CBSE के साथ करार किया है, जिसके तहत सीबीएसई रिज़ल्ट और उससे संबंधित जानकारी तेजी के साथ यूजर्स को मिल जाएगी. इसका मतलब यह है कि सीबीएसई रिज़ल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बजाए स्टूडेंट गूगल के सर्च पेज पर CBSE results’ और ‘CBSE class 12 results’ जैसे की-वर्ड डालकर सीधे अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
गूगल सर्च के जरिए CBSE Class 12 का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलों करें:
स्टेप 1: www.google.com पर जाएं.
स्टेप 2: ‘CBSE results’ or ‘CBSE class 12 results’ सर्च करें.
स्टेप 3: गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर रिजल्ट सर्च विंडो दिखाई देगी. अपना रोल नंबर और जन्म तारिख डालें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल सबमिट कर रिजल्ट चेक करें.
वहीं, इस साल माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप के जरिए भी CBSE 12वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है. ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. अपने अंक देखने के लिए स्टूडेंट को रॉल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तारिख को रजिस्टर कराना होगा.
CBSE results 2018 – स्टूडेंट ऑफिशियल वेबबसाइट पर ऐसे करें चेक
www.cbse.nic.in,
www.cbseresults.nic.in
और www.results.nic.in पर भी रिजल्ट चेक र सकते हैं.
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।