खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
इंदौर.
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारी का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार बूथ मैनेजमेंट को नहीं समझ पाने या कर पाने के कारण हुई. उस पर हमारा फोकस है। लोकतांत्रिक परिवेश में जिस हथियार से बीजेपी से लड़ना चाहिए, उससे लड़ेंगे. अगर पेज प्रभारी बनाने पड़े तो पेज प्रभारी बनाएंगे. परिवार प्रभारी बनाने पड़े तो परिवार प्रभारी बनाएंगे. वोट प्रभारी बनाने पड़े तो वोट प्रभारी बनाएंगे. पटवारी मंगलवार को आलीराजपुर में कांग्रेस पार्टी की बैठक में शामिल हुए थे, इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने यह बात कही. पटवारी के बयान से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस जीत के लिए भाजपा के प्रत्येक वार की काट निकाल रही है.
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।