खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
– इंदौर जिले में किसान आंदोलन में शांति एवं कानून व्यवस्था हर हाल में बनायी रखी जाएगी
– किसान आंदोलन में दूध, सब्जी व फल सहित अन्य अत्यावश्यक वस्तुओं की उपलब्धता पर्याप्त रहेगी
– नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा
– कलेक्टर वरवड़े की अध्यक्षता में प्रशासन तथा
पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न
इंदौर. इंदौर जिले में आगामी 1 जून से प्रस्तावित किसान आंदोलन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था हर हाल में बनायी रखी जाएगी. किसान आंदोलन में शांति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरूद्ध कार्यवाही होगी. जिले में दूध, सब्जी व फल सहित अन्य अत्यावश्यक सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी. नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
बैठक में कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अभी से सघन भ्रमण शुरू कर दें. यह भ्रमण पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से किया जाय. भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों तथा किसानों से चर्चा की जाए. उनकी समस्याओं को सुने तथा उनका निराकरण करें. आंदोलन के दौरान स्थिति पर सजग निगरानी रखें. मंडियों का भ्रमण किया जाए. मंडियों में माल लाने वाले किसानों को पर्याप्त सुरक्षा एवं सुविधाएं दी जाए.
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।