खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
नई दिल्ली.
सीबीएसई के 10वीं क्लास के रिजल्ट में इस बार टॉपर्स का ‘चौका’ लगा है. चार स्टूडेंट्स 500 में से 499 अंक लेकर टॉप पर आए हैं. 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप करने वाले चार स्टूडेंट्स में तीन लड़कियां शामिल हैं. दसवीं की परीक्षा में इस बार 1,31,493 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए जबकि 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक 27476 बच्चों ने हासिल किए.
499/500 नंबर वाले चार टॉपर
1- 10वीं क्लास के पहले टॉपर डीपीएस गुड़गांव के छात्र प्रखर मित्तल हैं.
2- दूसरी टॉपर हैं बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल। रिमझिम आरपी पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट हैं.
3- तीसरी टॉपर शामली की नंदिनी गर्ग हैं। वह स्कॉटिश इंटरनैशनल स्कूल, शामली की छात्रा हैं.
4- चौथी टॉपर हैं कोचिन की श्रीलक्ष्मी जी। वह भवानी विद्यालय की स्टूडेंट हैं.
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।