शिवराज के खिलाफ कमलनाथ-सिंधिया की ‘बैलगाड़ी यात्रा’



www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

भोपाल. 

प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस एक मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. सालों से वेंटिलेटर पर पड़ी कांग्रेस अब सत्ता के मैदान में पूरी तरह से उतारने के लिए तैयार हो चुकी है. राज्य की शिवराज सरकार के खिलाफ कमलनाथ, सिंधिया के साथ मिलकर मुकाबले के लिए तैयार है. एक बार फिर सिंधिया और कमलनाथ मिलकर शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले है. इस बार प्रदर्शन पेट्रोल-डीजल की लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर किया जाना है. हालांकि प्रदेशाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद कमलनाथ का यह पहला सीधा शिवराज सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन होगा.

दरअसल,  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया पेट्रोल-डीजल बढ़ती कीमतों के विरोध स्वरूप बैलगाड़ी से मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर घेराव और प्रदर्शन करेंगे. इसमें  प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी उनके साथ इस प्रदर्शन में शामिल होंगें. यह बैलगाड़ी यात्रा आगामी मंगलवार, पांच जून को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शुरू होगी. दोनों कांग्रेस नेता बैलगाड़ी की सवारी करते हुए यहां पहुंचेंगे. पेट्रोल-डीजल पर से राज्य सरकार द्वारा लगाये गये करों को कम करने के लिए सभी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे. बैलगाड़ी यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

ऐसा रहेगा सिंधिया का कार्यक्रम

चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी पांच जून को विशेष विमान से सुबह पौने ग्यारह बजे नई दिल्ली से भोपाल आयेंगे. सिंधिया प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्वान्ह ग्यारह से बारह बजे तक प्लानिंग और स्ट्रेटजी कमेटी की मीटिंग लेंगे. इसके बाद बारह से दो बजे तक चुनाव अभियान समिति की बैठक लेंगे और दो बजे से शाम चार बजे तक कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. वे उसी दिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध स्वरूप शाम चार से छह बजे तक बैलगाड़ी से विरोध मार्च में भाग लेंगे और  रात्रि विश्राम भोपाल में ही करेंगे.  इसके बाद सिंधिया दूसरे दिन छह जून को विशेष विमान द्वारा पौने ग्यारह बजे भोपाल से मंदसौर पहुंचेेगे. वे मंदसौर से सुबह ग्यारह बजे कार द्वारा रवाना होकर दोपहर बारह बजे पीपल्यामंडी पहुंचेंगे और मंदसौर नरसंहार की पहली बरसी पर आयोजित किसान आंदोलन में भाग लेंगे और उसी दिन शाम पौने छह बजे मंदसौर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *