बॉक्‍स ऑफिस : 24 करोड पार हुई जॉन की ” परमाणु ”



www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

मुंबई.

भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण से जुड़ी कहानी पर बनी जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन भी अपना जलवा बरकरार रखते हुए कमाई को 24 करोड़ से अधिक पहुंचा दिया है.

अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी परमाणु द स्टोरी और पोखरण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन यानि सोमवार को चार करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने चार करोड़ 82 लाख से ओपनिंग ली थी यानि वीकेंड के बाद हफ़्ते के पहले सामान्य दिन में 15 प्रतिशत के आसपास की गिरावट आई है. जो इस फिल्म के अच्छे भविष्य का संकेत है.

फिल्म को अब तक 24 करोड़ 88 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है. पहले वीकेंड में परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण 20 करोड़ 78 लाख रूपये जोड़ पाई थी. परमाणु को माउथ पब्लिसिटी के जरिये फ़ायदा हो रहा है और ये आगे भी जारी रहता है तो फिल्म को पहले सप्ताह में 35 करोड़ रूपये तक का कलेक्शन मिल सकता है.

दर्शकों में भारत के परमाणु इतिहास को जानने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता बढ़ी है. ये फिल्म देश भर में 1935 और विदेश में 270 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई है. जहां तक जॉन अब्राहम की बात है तो इस फिल्म के जरिये उन्होंने अपनी पिछली दो फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन को पार कर लिया है. जॉन की 2016 में आई रॉकी हैंडसम को पहले वीकेंड में 16 करोड़ 12 लाख रूपये और उसी साल आई फ़ोर्स 2 को 20 करोड़ पांच लाख रूपये का कलेक्शन मिला था.

फिल्म परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण भारत की उस ऐतिहासिक घटना पर आधारित है जिसके चलते देश परमाणु शक्ति संपन्न देशों की कतार में मजबूती से आ खड़ा हुआ था. कहानी भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण यानि पोखरण 2 से जुड़ी है. भारत ने 1998 में 11 से 13 मई के बीच राजस्थान के पोखरण टेस्ट रेंज में ऑपरेशन शक्ति के नाम से दूसरा परमाणु परीक्षण किया था, जिसमें पांच परमाणु बम का टेस्ट एक्सप्लोजन किया गया. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (पूर्व राष्ट्रपति) इस प्रोजेक्ट के हेड थे और तब के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने परीक्षण के मसौदे पर साइन किया था. पोखरण में ही भारत ने 1974 में पहला परमाणु परीक्षण भी किया था. परमाणु अपनी रिलीज़ से पहले विवादों में भी रही है. विवाद को सुलझाने के लिए अदालत को दखल देना पड़ा और तब जा कर फिल्म 25 मई को रिलीज़ हो पाई. इस फिल्म में जॉन के साथ डायना पेंटी और बमन ईरानी ने भी अहम् रोल किया है.

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *