खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
इंदौर.
इंदौर शहर में जल संंकट दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. जनता पानी कि किल्लत से परेशान है. हर दिन पानी की समस्या से जनता को दो-चार होना पड़ रहा है. इसी को लेकर शहर कांग्रेस ने साकेत झोन नगर निगम का घेराव किया. इसमेंं बढ़ी संंख्या मेंं महिलाएं अपने घरोंं से घाली मटका लेकर आई और झोन पर मटके फोडेे. और अपना गुस्सा जाहिर किया.
क्षेत्र की महिलाओं ने अधिकारियों से कहा कि खाली मटके का घर मेंं क्या काम के, पानी आयेगा तो नया मटका ले लेगेंं. इस अवसर पर विनय बाकलीवाल, अतुल दुबे, अमन बजाज, अरविंद बागडी, मुकेश शाह, निर्मल मलोरिया, संदीप मेहता, संजु सेठ आदि कांग्रेसी उपस्थित थे.
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।