खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
भोपाल.
उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अधिनियम अंतर्गत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं निजी विश्वविद्यालयो में छात्रों की शिकायतों के निराकरण हेतु प्रत्येक विश्वविद्यालय में लोकपाल की नियुक्ति हेतु पृथक पृथक अनुशासित पैनल का गठन कर दिया है।
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में चयन हेतु गठित पैनल इस प्रकार है :- विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के लिए सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर के श्री अनिल पारे, सेवानिवृत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ ज्ञानचंद खिमेसरा तथा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के सेवानिवृत्त विभागध्यक्ष श्री विकार हुसेन बादशाह है।
इसी प्रकार बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के लिए सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल के श्री रमाकांत दुबे, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल के श्री भारत भूषण श्रीवास्तव और सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल के श्री शिशिर कांत चौबे है।
वही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के लिए सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर की श्रीमति विभावरी जोशी, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर के श्री नरेन्द्र कुमार सत्संगी तथा सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर के श्री उदय सिंह बेहरावत है।
उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयो के कुलपतियों को निर्देशित किया है कि, विश्वविद्यालय में लोकपाल की नियुक्ति हेतु पैनल सदस्यों को आमंत्रित कर एक माह में लोकपाल का चयन कर राज्य शासन को सूचित करें।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।