Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
What’s App – 91096 88189
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
इंदौर.
रविवार को नर्मदा भवन गोयल नगर मे छात्र छात्राओं को भविष्य में किन विषयों का चयन करना चाहिए और कैसे तैयारी करना चाहिए. इस विषय को लेकर केरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मार्गदर्शक और क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेन्द्र हार्डिया, प्रोफ़ेसर राजीव शर्मा थे. उन्होंने बच्चों को नए टिप्स दिए. जिससे बच्चों को विषय चुनने में आसानी हो. इस मौके पर वार्ड 49 पार्षद श्रीमतीआशा होलास सोनी, श्रीमती विम्मी अजय कत्याल, स्टीफ़न फ़र्नांडिस ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम में आइडीए उपाध्यक्ष राजेश उदावत भी उपस्थित थे.
Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
What’s App – 91096 88189
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।