Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
What’s App – 91096 88189
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
भोपाल.
आगर जिले के नलखेड़ा में हिंदू शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा नलखेड़ा के विभिन्न मार्गो से होती हुई प्राचीन मंदिर माता बगलामुखी मंदिर पहुंची। जिसमें बड़ी तादाद में आस पास के ग्रामीण शामिल हुए। बगलामुखी मंदिर पहुंचकर राज्यमंत्री कम्प्यूटर बाबा ने दर्शन किए । इस अवसर पर राज्यमंत्री कम्प्यूटर बाबा ने ग्राम वासियों से नर्मदा जल संरक्षण और पेड़-पौधे बचाने की अपील की। वहीं सभी ग्रामीण से अपने क्षेत्र में एक एक पौधा अवश्य लगानेे को कहा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व पर्यावरण दिवस पर जल और वृक्ष संरक्षण करने के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करना था।
Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
What’s App – 91096 88189
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।