Box Office : ‘वीरे दी वेडिंग’ ने 4 दिन में जुटाए 42 करोड़



www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और सोनम कपूर स्टारर वुमन सेंट्रिक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने पहले वीकएंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद सोमवार को अच्छा बिजनेस किया है. बोल्ड कंटेंट से भरपूर यह फिल्म उत्तर भारत में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हालांकि, वीकएंड बिजनेस के मुकाबले सोमवार को ‘वीरे दी वेडिंग’ के कलेक्शन में गिरावट होना लाजमी है, बावजूद इसके फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने 4 दिनों में 42.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का बजट 40-45 करोड़ रुपये है, इस लिहाज से देखा जाए तो 4 दिन में यह अपनी लागत निकालने में कामयाब रही है.

तरण आदर्श के मुताबिक, सोमवार को फिल्म ने 6.04 करोड़ रुपये बटोरे, जो शुक्रवार की कमाई के मुकाबले 43.55% कम है. बता दें, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.70 करोड़, शनिवार को 12.25 करोड़ और रविवार को 13.57 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. तरण ने उम्मीद जताई है कि पहले हफ्ते में फिल्म 54 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी.

बता दें कि ‘वीरे दी वेडिंग’ की कहानी चार लड़कियों और उनकी दोस्ती पर आधारित है. फिल्म में पहली बार करीना और सोनम की जोड़ी दिखी है. इसमें स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सुमित व्यास अहम रोल निभा रहे हैं. ‘वीरे दी वेडिंग’ के जरिए करीना दो साल बाद कमबैक कर रही हैं. बेटे तैमूर अली खान के जन्म के बाद यह उनकी पहली फिल्म है.

फिल्म की कहानी करीना पर बेस्ड हैं, जिनकी शादी अटेंड करने के लिए उनकी तीन दोस्त (सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया) आती है. फिल्म में ‘परमानेंट रूममेट’ फेम सुमित व्यास करीना के लव-इंटरेस्ट के किरदार में हैं.  शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 जून को रिलीज हो चुकी है. साभार एनडीटीवी

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *