मिथुन के बेटे मिमोह इस अभिनेत्री से करेंगे शादी



www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

नई दिल्‍ली.

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह यानी महाअक्षय चक्रवर्ती अगले महीने मदालसा शर्मा से शादी करने वाले हैं. मिमोह, मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे हैं. मदालसा अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी हैं. शीला शर्मा ने ‘नदिया के पार’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में काम किया है. शीला शर्मा ने लेखक सुभाष शर्मा से शादी की थी जिनका मुंबई में एक प्रोडक्‍शन हाउस भी है. जानें कौन हैं मदालसा शर्मा…

मदालसा भी एक एक्‍ट्रेस हैं जिन्‍होंने तमिल और तेलुगू फिल्‍मों में काम किया है. मदालसा ने गणेश आचार्य की साल 2011 की फिल्‍म ‘एंजेल’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.

मदालसा का जन्‍म 26 सितंबर 1991 को मुंबई में हुआ था. उन्‍होंने मीठीबाई कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई की है. उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा था कि वो हमेशा से जानती थी कि उन्‍हें एक एक्‍ट्रेस बनना है. मदालसा ने किशोर नमित कपूर के इंस्‍टीट्यूट से एक्टिंग सीखी है. उन्‍होंने गणेश आचार्य और श्‍यामक डावर की छत्रछाया में डांस भी सीखा है.
मदालसा ने साल 2009 में तेलुगू फिल्‍म ‘Fitting Master’ से एक्टिंग में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म में उनके काम की तारीफ की गई. इसके अगले साल उन्‍होंने कन्‍नड़ फिल्‍म ‘Shourya’ में काम किया. इस फिल्‍म ने उनके करियर को एक नयी उड़ान दी. इसके बाद भी उन्‍होंने कुछ तेलुगू फिल्‍म में काम किया जिसमें उनकी अभिनय को सराहा गया. इसके बाद साल 2011 में उन्‍होंने फिल्‍म ‘एंजेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
मिथुन चक्रवर्ती की होनेवाली बहु मदालसा बेहद ग्‍लैमरस हैं. उनकी तसवीरों से साफ है कि वे ग्‍लैमर की दुनियां में बेहद एक्टिव रहती हैं. स्‍पॉटब्‍वॉय को दिये गये इंटरव्यू में मदालसा ने बताया,’ हमारी शादी 7 जुलाई को होगी. हम सभी काफी उत्‍साहित हैं. इस इस फंक्‍शन को सिंपल रखना चाहते हैं. यह एक डेस्टिनेशन वेंडिग है. मैं आपको जगह के बारे में नहीं बता सकती लेकिन वो मुंबई नहीं है.’ साभार प्रभात खबर

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *