कांग्रेस की फर्जी वोटरों से संबंधित शिकायत खारिज



– चुनाव आयोग और प्रदेश की जनता से माफी मांगे कांग्रेस : राकेश सिंह

– फर्जी वोटर मामले में कांग्रेस की तुच्छ राजनीति उजागर

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

भोपाल.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस की फर्जी वोटरों से संबंधित शिकायत को खारिज किए जाने पर चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया है कि उसने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजनीति में स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है । साथ ही श्री सिंह ने कांग्रेस की तुच्छ राजनीति के लिए उसको ललकारते हुए कहा है कि जब उसके पास कोई मुद्दा नहीं है तब वह इस देश की संवैधानिक संस्थाओं को भी बदनाम करने से नहीं चूक रही है। उसकी निर्लज्ज राजनीति के कारण चुनाव आयोग जैसी निष्पक्ष संस्था को भारतीय जनता पार्टी की सरकारों से जोड़कर षड्यंत्र पूर्वक शिकायत की गई। चुनाव आयोग में भी तत्परता दिखाते हुए उस पर जो संज्ञान लिया और जांच कराई ।मात्र चार-पांच दिनों के भीतर कांग्रेस ने सूरज पर थूकने का जो प्रयास किया था वह उसी के चेहरे पर आकर गिर गया । हम पूर्व से ही कहते आ रहे थे कि कांग्रेस के पास न कोई मुद्दा है ना उसने ऐसे कोई काम किए हैं जिसे सकारात्मक रूप से लेकर समाज के बीच जा सके इसलिए वह समाज को भ्रमित करने के लिए इस तरह के कदम उठा सकती है ।कांग्रेस की इस करतूत से जनमानस में उसका बचा-खुचा स्थान भी समाप्त हो जाएगा।

कांग्रेस द्वारा फैलाई गई सनसनी से यह स्पष्ट होता है कि चुनाव के इस वातावरण में कांग्रेस मध्यप्रदेश में सामाजिक सद्भाव, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए भी इस प्रकार के ओछे हथकंडे अपना सकती है। यह अलग बात है कि गत वर्ष कांग्रेस ने किसानों को भी इस प्रकार से बरगलाकर आगजनी और लूटपाट की थी। और बदनाम किसान को कराया। इसी कारण इस वर्ष किसान कांग्रेस की इस झांसे में नहीं आया और मध्य प्रदेश में कांग्रेस फिर से आगजनी लूटपाट और तोड़फोड़ कराने में सफल नहीं हो सकी। इसके लिए किसान बधाई के पात्र हैं ।धन्यवाद के पात्र हैं । और मैं अन्य सभी वर्गों को भी सचेत करना अपना धर्म समझता हूं कि वह कांग्रेस के इस प्रकार के षड्यंत्रों से चुनाव से पहले तक तो कम-से-कम बेहद सावधान रहें सतर्क रहें ।
लोकेंद्र पाराशर
मीडिया प्रभारी, भाजपा मध्यप्रदेश

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *