खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
कमिश्नर इंदौर संभाग श्री राघवेन्द्र सिंह ने बुरहानपुर जिले के ग्राम नाचनखेड़ा का दौरा कर वहां केले की क्षतिग्रस्त फसल का जायजा लिया। उन्होंने गांव के किसान श्री प्रकाश महाजन के खेत पर जाकर किसानों से चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से किसानों को हर संभव अधिकाधिक मदद् दिलाने का प्रयास किया जायेगा। कमिश्नर श्री सिंह ने इस दौरान गांव के किसानों से राहत के संबंध में सुझाव भी मांगे। गांव के सरपंच ने कमिश्नर श्री सिंह से अनुरोध किया कि केले की क्षतिग्रस्त फसल को खेतो से हटाने के लिए मजदूरी का भुगतान संबंधित किसान को रोजगार गारंटी योजना के तहत किया जायें। इससे किसानों को संकट की घड़ी में काफी राहत मिलेंगी।
कलेक्टर श्री सतेन्द्र सिंह ने इस दौरान बताया कि गांव-गांव में सर्वे के लिऐ दल गठित कर दिये गये है। प्रत्येक गांव के सर्वे पर नजर रखने के लिए एक-एक प्रथम श्रेणी व राजपत्रित अधिकारियों को मॉनीटरिंग का दायित्व सौंपा गया है। किसानों ने इस दौरान कमिश्नर श्री सिंह से अनुरोध किया कि उनके बिजली के बिल की वसूली तथा बैंक का ऋण फिलहाल स्थगित किया जायें क्योकि अभी पीड़ित किसान इन्हें भरने के लिए सक्षम नहीं है। किसानों ने इस दौरान कमिश्नर श्री सिंह से अनुरोध किया कि राजस्व विभाग के सर्वे दलों की सर्वे रिपोर्ट को गांव की पंचायत भवन के सूचना पटल पर चस्पा किया जायें। उन्होंने अनुरोध किया सभी किसानों के खेतों में विस्तृत सर्वे कर राहत प्रकरण तैयार किये जायें।
अधिकारियों की बैठक लेकर तत्काल सर्वे कर यथाशीघ्र राहत भुगतान कराने के दिये निर्देशकमिश्नर श्री सिंह ने गांव का दौरा करने के बाद कलेक्टेªट में कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी विभाग, सहकारी बैंक तथा फसल बीमा से जुडे़ अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये कि केला उत्पादक किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत अधिकतम मदद् दिलाने का प्रयास किया जायें। उन्होंने फसल बीमा व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे केले की फसल में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति के लिए फसल बीमा करा चुके केला उत्पादक किसानों को बीमा राशि का यथाशीघ्र भुगतान करायें। कमिश्नर श्री सिंह ने संयुक्त संचालक उद्यानिकी इंदौर संभाग को निर्देश दिये कि वे अगले एक दो दिन बुरहानपुर में ही प्रवास कर केला उत्पादक किसानों को हुई क्षति के संबंध में विस्तृत जानकारी तैयार कर ले ताकि किसानों के राहत प्रकरण शीघ्रता से तैयार हो जायें। जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस दौरान बताया कि जिन किसान ने सहकारी बैंक से ऋण लिया है उन सभी का फसल बीमा स्वतः हो जाता है। इन किसानों को नियमानुसार बीमा की राशि शीघ्रता से दिलायी जायेंगी।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।